उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड लेखपाल पर मोहनलालगंज थाने में दर्ज हुआ भ्रष्टाचार के गंभीर धाराओं में मुकदमा

उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज डॉक्टर सुभी सिंह ने बताया कि रिटायर्ड लेखपाल उमाशंकर वर्मा द्वारा रजिस्टार कानूनगो के प्रभारी पद पर तैनाती के दौरान करोड़ों की 17 बीघे जमीन फर्जी तरीके से 2 लोगों के नाम दर्ज करने का मामला पकड़ा गया है.

रिटायर्ड लेखपाल पर मोहनलालगंज थाने में दर्ज हुआ भ्रष्टाचार के गंभीर धाराओं में मुकदमा
रिटायर्ड लेखपाल पर मोहनलालगंज थाने में दर्ज हुआ भ्रष्टाचार के गंभीर धाराओं में मुकदमा

By

Published : Jul 4, 2021, 2:26 AM IST

लखनऊ : मोहनलालगंज तहसील से रिटायर्ड लेखपाल का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. नयाब तहसीलदार न्यायालय के आदेश पर दो लोगों के नाम मात्र डेढ़ बीघा जमीन लिखने के आदेश पर लेखपाल पर दूसरे लोगों के नाम 17 बीघा गलत ढंग से सरकारी जमीन लिखने का आरोप है.

शनिवार को सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़े का पूरा मामला वायरल होने के बाद मोहनलालगंज एसडीएम ने मामले की जांच के बाद रिटायर्ड लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए. रजिस्टार कानूनगो की तहरीर पर पुलिस ने रिटायर्ड लेखपाल के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, मोहनलालगंज तहसील के रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रभारी के पद पर तैनाती के दौरान रिटायर्ड लेखपाल उमाशंकर वर्मा निवासी ग्राम करोरवां के डिजिटल डाटा का प्रयोग कर फर्जी आदेश का अंकन कर ग्राम सभा समेसी में नया तहसीलदार निगोहा द्वारा डेढ़ बीघा जमीन दर्ज किए जाने के आदेश में हेरफेर कर दी.

यह भी पढ़ें :Lucknow : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत खराब, लोहिया अस्पताल में भर्ती

दो बड़ी गाटा संख्या 298/3.352 हेक्टेयर से 2.607 हेक्टेयर व गाटा संख्या 294/9.950 हेक्टेयर से 1.658 जिसके खातेदार सनी शेखर, चंद्रशेखर, इंद्रशेखर सहित अन्य काफी अरसे से लापता थे, उनका नाम पृथक कर रामबली पुत्र उमाशंकर निवासी रसूलपुर व रत्नेश कुमार पुत्र कैलाश कुमार निवासी रसूलपुर का नाम फर्जी तरीके से दर्ज कर दिया. जबकि दोनों वाद संख्या पर नयाब तहसीलदार न्यायालय से असली आदेश गाटा संख्या 4415 व 937 में 0.314 हेक्टेयर सालीग्राम निवासी इब्राहिमाबाद व श्रवण कुमार निवासी सलेमपुर के नाम दर्ज करने का आदेश हुआ था.

सोशल मीडिया पर रिटायर्ड लेखपाल के रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनाती के दौरान फर्जीवाड़े का मैसेज वायरल होने के बाद एसडीएम डॉ. सुभी सिंह ने पूरे मामले की तहसीलदार संदीप त्रिपाठी को जांच के आदेश दिए थे.

जांच में रिटायर्ड लेखपाल उमाशंकर वर्मा का फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद एसडीएम डॉ. सुभी सिंह के आदेश पर रजिस्ट्रार कानूनगो अशोक कुमार पांडे ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत की.

पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड लेखपाल उमाशंकर वर्मा के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें :रक्षा मंत्री ने कोविड से दिवंगत पत्रकार और पार्टी नेताओं के घर पहुंचकर दी सांत्वना

उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज डॉक्टर सुभी सिंह ने बताया कि रिटायर्ड लेखपाल उमाशंकर वर्मा द्वारा रजिस्टार कानूनगो के प्रभारी पद पर तैनाती के दौरान करोड़ों की 17 बीघे जमीन फर्जी तरीके से 2 लोगों के नाम दर्ज करने का मामला पकड़ा गया है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इनकी तैनाती के दौरान किए गए अन्य कार्यों की भी जांच की जा रही है.

वहीं, मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा का कहना है मोहनलालगंज लेखपाल कानूनगो अशोक कुमार पांडे की तहरीर पर उमाशंकर वर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details