उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हजरतगंज थाना में नटवर गोयल पर दर्ज हुआ मुकदमा - lucknow news

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली इलाके में प्लॉट और संपत्ति के विवाद के आरोप में बीसीसी लखनऊ के नटवर गोयल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले पर अभी ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

नटवर गोयल पर दर्ज हुआ मुकदमा
नटवर गोयल पर दर्ज हुआ मुकदमा

By

Published : Feb 17, 2021, 4:31 AM IST

लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज कोतवाली इलाके में प्लॉट और संपत्ति के विवाद के आरोप में बीसीसी लखनऊ के नटवर गोयल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले पर अभी ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है. वहीं हजरतगंज पुलिस देर रात तक इस मामले पर बोलने से कतराती रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आई.

मिली जानकारी के मुताबिक, बीसीसी लखनऊ के नटवर गोयल पर बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है. जिसमें बताया गया है कि प्लाट और संपत्ति को लेकर यह पूरा विवाद का मामला था.

इस मामले पर हजरतगंज कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि बीते सोमवार को यह मामला संज्ञान में आया था. पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोष साबित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस की मानें तो सोमवार को तहरीर दी गई थी, जिस पर आलाधिकारियों के आदेश पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details