उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दबंगों ने कार सवार दंपति पर किया हमला, महिला के साथ की छेड़छाड़ - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में तीन बदमाशों ने दंपति पर हमला कर उनकी कार तोड़ दी. पीड़िता के शोर मचाने पर भीड़ जुटती देख हमलावर फरार हो गए. पीड़ित दंपति ने हसनगंज कोतवाली में घटना की शिकायत दर्ज कराई.

कोतवाली हसनगंज.
कोतवाली हसनगंज.

By

Published : Sep 6, 2020, 2:50 PM IST

लखनऊ:कोतवाली हसनगंज क्षेत्र में पति और बच्चे संग जा रही महिला से तीन युवकों द्वारी छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि विरोध करने पर युवकों ने महिला के कपड़े फाड़ दिए. बीच-बचाव करने पर बदमाशों ने महिला के पति पर हमला करते हुए कार तोड़ दी. पीड़िता के शोर मचाने पर भीड़ जुटती देख हमलावर फरार हो गए. देर रात महिला के पति ने हसनगंज कोतवाली में घटना की शिकायत दर्ज कराई है.

  • बदमाशों ने महिला के साथ की छेड़छानी, बचाने आए पति को पीटा.
  • हसनगंज कोतवाली में बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज.



पीड़ित युवक के मुताबिक, देर शाम वह पत्नी और ढाई वर्षीय बेटे के साथ खरीदारी करने के लिए मार्केट जा रहा था. घर से कुछ दूर पहुंचने पर स्थानीय निवासी फहद अपने दो साथियों के साथ अचानक से कार के सामने आ गया, जिसे बचाने के लिए उसने कार रोक दी. इस बीच फहद ड्राइविंग सीट के बगल में बैठी युवक की पत्नी के पास पहुंच गया और जोर-जोर से खिड़की के शीशे पर हाथ मारने लगा.

फहद को रोकने के लिए युवक कार से उतर कर उसके पास पहुंचा. इस बीच फहद के साथियों ने उस पर हमला कर दिया. पति को बचाने के लिए महिला भी कार से नीचे उतर आई. इस पर फहद उससे अभद्रता करने लगा. पत्नी को बचाने के लिए युवक बदमाशों से भिड़ गया. विरोध होते देख फहद के दो साथियों ने महिला के पति को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. मदद के लिए युवक पुलिस को फोन मिलाने लगा. इस पर आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीन कर सड़क पर पटक दिया.

कार पर किया पथराव

सरेराह कार सवार महिला और उसके पति से मारपीट होते देख राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े. भीड़ को जुटते देख हमलावरों ने महिला के कपड़े फाड़ दिए और पथराव कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. युवक ने पत्नी के फोन से पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी. वहीं पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर युवक उसे इलाज के लिए लेकर नर्सिंग होम पहुंचा. इसके बाद इलाज कराने के बाद घर पहुंचा. शुक्रवार देर शाम पीड़ित ने हसनगंज कोतवाली पहुंच कर फहद और उसके दो साथियों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details