लखनऊः राजधानी के थाना मड़ियाव क्षेत्र के अंतर्गत यूनियन बैंक की शाखा के मैनेजर का एक बड़ा खेल सामने आया है. कुशीनगर के व्यापारी ने प्रबंधक मैनेजर पर 2 करोड़ रुपये के गिरवी रखे सामान को बेचने का आरोप लगाया है. मड़ियाव पुलिस पीड़ित की तहरीर पर बैंक मैनेजर सुभाष नीमवाल और उसके दोस्त के खिलाफ अमानत और खयानत का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है. पुलिस का यह भी कहना है कि जल्द से जल्द जांच पूरी कर जो भी आरोपी होगा, उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. जांच के लिए टीम बना दी गई हैं.
लखनऊः बैंक में रखे गिरवी सामान को मैनेजर ने बेचा, मुकदमा दर्ज - बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यूपी की राजधानी लखनऊ में यूनियन बैंक की शाखा के मैनेजर का एक बड़ा खेल सामने आया है. कुशीनगर के व्यापारी ने मैनेजर पर 2 करोड़ रुपये के गिरवी रखे सामान को बेचने का आरोप लगाया है. मड़ियाव पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बैंक मैनेजर सुभाष नीमवाल और उसके दोस्त के खिलाफ अमानत और खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कुशीनगर के कसया निवासी शैलेश जायसवाल धर्म कांटा चलाते हैं. उनकी दोस्ती बैंक प्रबंधक सुभाष नीमवाल से हुई थी. कुछ समय पहले प्रबंधक ने शैलेश से ललित की मुलाकात कराई थी. बातचीत में सामने आया कि ललित नील कम्युनिकेशन के नाम से फर्म चलाता है. इसमें अच्छा मुनाफा हो जाता है. इस पर सुभाष ने शैलेश से कहा कि कारोबार बढ़ाने के लिए ललित को 25 लाख रुपये चाहिए, जो वह तीन महीने में लौटा देगा. अगर रुपये नहीं देगा तो देनदारी सुभाष की होगी.
गारंटी के तौर पर सुभाष ने ललित को चेक दिलाया. सुभाष ने रकम देने के लिए ललित को 13 जून 2016 को भिठौली तिराहा स्थित रेस्टोरेंट्स के पास बुलाया. वहां पहुंचने के बाद 10 लाख रुपये नकद और 15 लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर किए. काफी समय बीत जाने के बाद भी शैलेश को रकम नहीं मिली. एक दिन दोनों उसके पास आए और प्रस्ताव दिया कि गुड़गांव में ललित की प्रॉपर्टी है. उसे सस्ते दाम पर दे देगा. साथ ही 25 लाख रुपये में इसे समायोजित भी करवा लेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.