लखनऊ:राजधानी के टीएसएम मेडिकल कॉलेज में कार्यरत मीनू यादव की आत्महत्या के मामले में सोमवार को उनके परिजनों ने पति समेत दो अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने तथा प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया है. परिजनों की तहरीर पर सरोजिनी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में महिला डॉक्टर मीनू यादव के आत्महत्या के मामले में पिता ने उसके पति बहनोई और एक सीनियर डॉक्टर पर आत्महत्या के लिए उकसाने, प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है. महिला डॉक्टर मीनू यादव के चकेरी पटेल नगर कानपुर निवासी पिता डॉ. राज बहादुर सिंह की ओर से सरोजिनी नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई.