लखनऊः एसपी के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. इंदल कुमार के साथ ही उनकी पत्नी, बेटे और भाई समेत 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. राजधानी के जानकीपुरम थाने में 19 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. जबकि 7 से 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया. इन पर जमीन कब्जा करने, मारपीट करने सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
पूर्व में प्रदेश की एसपी सरकार में मलीहाबाद से विधायक रहे इंदल रावत पर जानकीपुरम थाना में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें पूर्व विधायक इंदल रावत, पत्नी ज्ञानवती, बेटे पंकज रावत, नरेंद्र रावत और भाई मिश्रीलाल लाल समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर एक महिला की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया. मड़ियांव गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस के पास केस दर्ज कराकर कार्रवाई करने की मांग की है. 8 अगस्त की रात यह लोग उसके घर मे घुस आए थे. उस दौरान उसके और उसकी बेटियों के साथ अश्लील हरकत कर वीडियो बनाई. वायरल न करने को लेकर जमीन खाली करने की बात कही. फिलहाल पुलिस ने 21 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुस्तैनी मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं पूर्व MLA
पीड़ित महिला के मुताबिक वह अपने पुस्तैनी जमीन पर मकान बनाकर निवास करती है. उसके साथ पति और तीन बेटियां भी रहती हैं. इंदल रावत उसकी जमीन को कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने कई बार उससे मकान खाली करने के लिए कहा. महिला का आरोप है इंदल रावत अपने साथियों के साथ मिलकर अक्सर उसको जान से मारने की धमकियां और डराते धमकाते हैं. आरोप है कि जब उनके द्वारा दी गई धमकियों के आगे भी नहीं झुके तो उनके परिवार के साथ मारपीट की गई. आरोप है कि 8 अगस्त की रात वह अपने घर पर पति, भाई व बेटियों के साथ खाना खा रही थी. उसी दौरान उसके घर की बिजली काट दी गई. इतना ही नहीं घर के बाहर लगे कैमरे को भी तोड़ दिया गया. जिसके बाद ही बेलचा, लाठी डंडे, लोहे की रॉड, हथौड़ा, असलहा के साथ उसके घर मे 30-40 लोग घुस आए.