लखनऊ: आरटीओ आरपी त्रिवेदी की तहरीर पर प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. कांग्रेस ने जो बसों की सूची यूपी सरकार को उपलब्ध कराई है, उसमें कई बसों के नंबर संदिग्ध हैं. इनमें से कई नंबर ऑटो, एंबुलेंस और टैक्सी के हैं.
प्रियंका गांधी के निजी सचिव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज - case filed against ajay kumar lallu
20:32 May 19
प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ आरटीओ त्रिवेदी की तहरीर पर यूपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
यह एफआईआर आरटीओ आरपी त्रिवेदी की ओर से दर्ज कराई गई है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने प्रवासी मजदूरों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए 1000 बसें उपलब्ध कराने की बात कही थी, जिसके लिए सरकार ने कांग्रेस से बसों की सूची मांगी थी.
ये भी पढ़ें-यूपी के हर जिले में संक्रामक रोगों की जांच के लिए स्थापित होंगी प्रयोगशालाएं
कांग्रेस ने जो बसों की सूची उपलब्ध कराई है, उसमें कई बसों के नंबर संदिग्ध हैं. इनमें कई नंबर ऑटो, एंबुलेंस और टैक्सी के हैं. यह भी आशंका जताई जा रही है कि जिन बसों के नंबर दिए गए हैं उनमें से कई चोरी किए गए नंबर भी हो सकते हैं. लिहाजा इस तरह की जानकारी सरकार को देने के आरोपों के तहत हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
आरटीओ आरपी त्रिवेदी की ओर से पुलिस कमिश्नर को जारी किए गए पत्र में बस के नंबरों का जिक्र है. इनमें एक एंबुलेंस, एक स्कूल बस, एक ट्रक, दो डीसीएम, एक मैजिक, 58 स्कूल बस, 2 ऑटो, 1 प्राइवेट कार, 2 टाटा एस के साथ कुल 67 वाहनों के नंबर के बारे में गलत सूचना के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराई गई. हजरतगंज थाने में धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेरफेर, कूटरचित दस्तावेज के तहत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.