लखनऊ: वास्तुम इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर मुकेश सिंह ने अपनी कंपनी में निवेश करने पर 13% का मुनाफा देने का झांसा देकर कई लोगों से अपनी कंपनी में पैसा निवेश कराया. कुछ दिनों तक मुकेश सिंह ने निवेशकों को ब्याज का पैसा वापस किया, जिससे प्रभावित होकर निवेशकों ने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सगे संबंधी के पैसे भी वास्तुम इंडिया लिमिटेड में लगवाए. कुछ दिन तक तो कंपनी निवेशकों के खाते में मुनाफा पहुंचाती रही, लेकिन बाद में जब पैसा आना बंद हुआ तो कंपनी के डायरेक्टर 14 महीने तक पैसा देने की बात कहकर टालते रहे.
14 महीने बीत जाने के बाद भी जब पैसा नहीं आया तो निवेशकों को ठगे जाने का एहसास हुआ. तब निवेशकों ने सरोजनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. आपको बता दें कि मुकेश सिंह पर गोमती नगर थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है. फिलहाल मुकेश सिंह जेल में बंद है.