उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिल्डर के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज, ये है वजह - हजरतगंज थाना क्षेत्र

राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र में एक फर्जी दस्तावेज बनाकर बिल्डिंग के प्रथम तल को कब्जा करने का मामला सामने आया है. राजधानी के गोखले मार्ग के रहने वाले शख्स ने हजरतगंज में जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

हजरतगंज थाना.
हजरतगंज थाना.

By

Published : Feb 20, 2021, 4:19 AM IST

लखनऊ:राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र में एक फर्जी दस्तावेज बनाकर बिल्डिंग के प्रथम तल को कब्जा करने का मामला सामने आया है. राजधानी के गोखले मार्ग के रहने वाले साबिर अली सिद्दीकी ने थाना हजरतगंज में जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

यह है पूरा मामला

उन्होंने बताया कि फर्जी दस्तावेज बनाकर और जान से मारने की धमकी देते हुए मकान के प्रथम तल को 6 साल से डेढ़ लाख रुपये प्रति माह के हिसाब से जालसाज किराया वसूल रहे हैं. जब इसका उन्होंने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने बताया कि जालसाज पूरे प्रथम तल पर मालिकाना हक जताने लगा है. बिल्डिंग के प्रथम तल पर कब्जे के बाद आपत्ति यह है कि नीमा चांवला द्वारा दिए जाने वाले किराए में से 1/5 भाग प्रार्थी को देते रहेंगे, लेकिन कब्जा देने के बाद वे पूरा किराया स्वयं हड़पने लगे. विरोध पर आए दिन धमकी और अभद्रता करते हैं. इसको लेकर परेशान साबिर अली सिद्दीकी ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच तक रही है.

पढ़ें:मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण के जिम्मेदारों के नाम शासन को भेजे

इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला की मानें तो गोखले मार्ग निवासी साबिर अली सिद्दीकी ने फरहान अहमद रहमानी और रिजवान अहमद रहमानी के खिलाफ जालसाजी कर संपत्ति हड़पने और जानमाल की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 506 में मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, इस मामले की पुलिस जांच करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details