लखनऊःराजधानी में बाहुबली मुख्तार अंसारी की भाभी पर अवैध कब्जा करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. हजरतगंज कोतवाली में डालीबाग के तिलक मार्ग पर स्थित सरकारी भूमि पर कब्जा करने पर शुक्रवार को बाहुबली मुख्तार अंसारी की भाभी फरहत अंसारी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. राजस्व विभाग की जांच के बाद जियामऊ क्षेत्र के लेखपाल सुरजन लाल ने थाने में तहरीर दी.
राजस्व जांच में निर्मित मकान पाया गया अवैध
बाहुबली मुख्तार अंसारी की भाभी फरहत अंसारी का 21/ 14 बी डालीबाग में मकान है. यह जमीन राजस्व परिषद के रजिस्टर संख्या 10 के क्रमांक आर एच जेड 1 /1 पेज दर्ज है. यह मकान जियामऊ के खसरा संख्या 93 पर बना हुआ है और क्षेत्रफल 1.309 हेक्टेयर है. राजस्व विभाग की जांच में यह पाया गया कि अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी का मकान सरकारी जमीन पर बना है. इस पर किसी भी तरीके का कोई हस्तांतरण भी नहीं किया गया है. इसलिए करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान बनाया गया. फरहत अंसारी के मकान की जांच पूरी होने के बाद जियामाऊ क्षेत्र के लेखपाल सुरजन लाल की तहरीर पर शुक्रवार को कोतवाली हजरतगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.