लखनऊःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फर्जी लेटर पैड पर नियुक्ति के लिए संस्तुति करने के आरोप में अधिवक्ता राकेश कुमार अवस्थी के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडे का कहना है कि अधिवक्ता ने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो में विशेष लोक अभियोजन की नियुक्ति के लिए फर्जी संस्तुति पत्र बनाया था. हालांकि, नारकोटिक्स विभाग की तरफ से इस मामले में पहले ही महानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.
सीएम के फर्जी लेटर पर नियुक्ति की संस्तुति
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो में विशेष लोक अभियोजन की नियुक्ति के लिए संस्तुति पत्र बनाया गया था. आरोप है कि अधिवक्ता राकेश कुमार अवस्थी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल किया. फर्जी लेटर पैड पर नियुक्ति के लिए संस्तुति करने के आरोप में अधिवक्ता राकेश कुमार अवस्थी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि इस मामले में पहले भी नारकोटिक्स विभाग की तरफ से महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया था.