लखनऊ: सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक का मवेशी के साथ गंदा काम किए जाने का वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद मवेशी के मालिक की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया.
सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के दरोगखेड़ा के रहने वाले एक मवेशी मालिक ने बहराइच के बल्लीपुर में रहने वाले माजिद के खिलाफ पालतू मवेशी के साथ गंदा काम करने का आरोप लगाया है. मवेशी मालिक ने तहरीर के साथ एक वीडियो भी दिया है. इसमें युवक मवेशी के साथ गंदा काम करते हुए देखा गया.