लखनऊ:राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर में रिटायर पीसीएस अधिकारी ने कोरोना संक्रमित बेटे के गलत इलाज व अधिक वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे. जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस्माइलगंज स्थित रिलैक्स हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के खिलाफ गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत डीएम अभिषेक प्रकाश से की थी. जिलाधिकारी ने शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए. जांच टीम ने रिपोर्ट सौंप दी. करीब नौ माह बाद भी अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित पिता ने फिर से जिला प्रशासन के अफसरों से फरियाद की. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया.
गोमतीनगर निवासी रिटायर पीसीएस शिवाकांत त्रिपाठी का बेटा अमित 13 अप्रैल 2020 को कोरोना संक्रमित हुआ था. 22 अप्रैल को परिवारीजनों ने संक्रमित को रिलैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. 24 अप्रैल तक संक्रमित का इलाज चला. इसके बाद परिवारीजन मरीज को दूसरे अस्पताल लेकर चले गए थे.