लखनऊ: मुवक्किल की पैरवी और मुकदमा दाखिल करने पर कोर्ट में झूठी रिपोर्ट देने, वकील के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने और कोर्ट में हंगामा करके लोगों की जान संकट में डालने के आरोप में निगोहां थाने के दारोगा रामदेव गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर मुकदमा दाखिल किया गया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमे पर पुलिस से रिपोर्ट तलब की है. मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी.
कोर्ट में वकील ध्रुव सिंह ने अर्जी देकर बताया कि उनके मुवक्किल सतेंद्र सिंह के निगोहां स्थित फार्म हाउस से सोलर पैनल चोरी हो गए थे. जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इस पर वकील ध्रुव सिंह ने अपने मुवक्किल की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. जिस पर दरोगा रामदेव गुप्ता ने वास्तविक आरोपी को बचाने के लिए कोर्ट में झूठी और भ्रामक रिपोर्ट दे दी.