उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट में सरकारी बंदूक से धमकाने पर दारोगा के खिलाफ मुकदमा, सुनवाई 24 मार्च को - lucknow crime news

निगोहां थाने के दारोगा द्वारा झूठा मुकदमा लिखने, कोर्ट में सरकारी बंदूक से लोगों को धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की सुनवाई 24 मार्च को होगी.

etv bharat
दारोगा के खिलाफ मुकदमा

By

Published : Mar 8, 2022, 10:27 PM IST

लखनऊ: मुवक्किल की पैरवी और मुकदमा दाखिल करने पर कोर्ट में झूठी रिपोर्ट देने, वकील के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने और कोर्ट में हंगामा करके लोगों की जान संकट में डालने के आरोप में निगोहां थाने के दारोगा रामदेव गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर मुकदमा दाखिल किया गया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमे पर पुलिस से रिपोर्ट तलब की है. मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी.


कोर्ट में वकील ध्रुव सिंह ने अर्जी देकर बताया कि उनके मुवक्किल सतेंद्र सिंह के निगोहां स्थित फार्म हाउस से सोलर पैनल चोरी हो गए थे. जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इस पर वकील ध्रुव सिंह ने अपने मुवक्किल की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. जिस पर दरोगा रामदेव गुप्ता ने वास्तविक आरोपी को बचाने के लिए कोर्ट में झूठी और भ्रामक रिपोर्ट दे दी.

यह भी पढ़ें:मारपीट मामले में कोर्ट ने चार सगे भाइयों को सुनाई 4 साल की सजा, जुर्माना भी लगाया

इस पर कोर्ट ने आरोपी दारोगा रामदेव को कोर्ट में तलब करके स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया था. आरोप है कि 17 जनवरी को दारोगा रामदेव गुप्ता कोर्ट में आया और उसने कोर्ट को अपशब्द कहे और विरोध करने पर आरोपी दारोगा ने अपनी सरकारी बंदूक निकालने का प्रयास करके वादी और अन्य वकीलों को गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए हंगामा किया. दारोगा के इस कृत्य से भय का वातावरण बन गया और वादी समेत अन्य लोगो ने किसी तरह अपनी जान बचाई. कोर्ट से निकल कर दरोगा ने वादी व अन्य वकीलों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details