लखनऊ: घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करने व विरोध करने पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के साथ गाली-गलौज, मारपीट और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के आरोपों को लेकर आलमबाग थाने के दारोगा विनय कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उप निरीक्षक इब्ने हसन, सिपाही अमित सिंह सहित 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए मुकदमा दाखिल किया गया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता ने मुकदमे की अर्जी पर सुनवाई के उपरांत आलमबाग थाने से रिपोर्ट तलब की है.
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर श्रीवास्तव ने कोर्ट में मुकदमे की अर्जी देते हुए कहा है कि गत 7 जुलाई 2021 को वह अपने पुत्र आदर्श श्रीवास्तव के साथ कोर्ट से घर जा रहे थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि आलमबाग निवासी वादी के रिश्तेदार अंशु श्रीवास्तव का पड़ोसियों से कुछ विवाद हो गया है.