उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के घर से बरामद हुए 6 असलहे और 4431 कारतूस - uttar pradesh news

लखनऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित घर से असलहे और कारतूस बरामद किए हैं. असलहे और कारतूस पर रोक लगाने के लिए लखनऊ पुलिस की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

मुख्तार अंसारी के बेटे के घर से बरामद हुए असलहे.

By

Published : Oct 17, 2019, 10:59 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 10:11 AM IST

लखनऊ:लखनऊ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहुबली राजनेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित आवास से 6 असलहे और 4431 कारतूस बरामद किए हैं. लखनऊ पुलिस द्वारा असलहे और कारतूस पर रोक लगाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत यह अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इस कार्रवाई के तहत जहां महानगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, तो वहीं मुकदमे में कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस ने बड़ी संख्या में शस्त्र और कारतूस बरामद किए हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

क्या है पूरा मामला

  • लखनऊ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत महानगर थाने में अब्बास अंसारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था.
  • इसके बाद लखनऊ पुलिस ने अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित आवास से बड़ी संख्या में असलहे और कारतूस बरामद किए हैं.
  • पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर टीजी को इस कार्रवाई के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया था.
  • क्षेत्राधिकारी महानगर के नेतृत्व में 2 टीमों का गठन करते हुए विवेचना क्राइम ब्रांच लखनऊ को दी गई, जिसके बाद सबूतों को जुटाया गया और अब्बास अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की गई.


मामले का एसटीएफ ने किया खुलासा
अब्बास अंसारी के एक लाइसेंस पर पांच असले खरीदने के मामले का खुलासा एसटीएफ ने अपनी जांच में किया था. एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के आपराधिक छवि के लोगों को दिए गए शस्त्र लाइसेंस की जांच की थी, जिसमें मुख्तार अंसारी और उसके करीबी रिश्तेदारों के नाम सामने आए थे. एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि 9 लाइसेंस मुख्तार अंसारी व उसके रिश्तेदारों को जारी किए गए हैं, जिनमें से तीन शस्त्र लाइसेंस मुख्तार अंसारी और उसके बेटे अब्बास अंसारी के नाम पर मिले थे.


बगैर अनुमति के शस्त्र लाइसेंस करा लिए ट्रांसफर
जांच में पता चला कि अब्बास ने जिला प्रशासन की अनुमति और स्थानीय पुलिस की अनुमति के बगैर अपना शस्त्र लाइसेंस दिल्ली ट्रांसफर करा लिया और राष्ट्रीय स्तर का निशानेबाज होने के आधार पर चार शस्त्र और एक ही लाइसेंस पर खरीद लिए, जिसको लेकर अलीगंज थाने में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.


बरामद किए गए शस्त्र

  • अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित आवास से ऑस्ट्रेलिया की प्वाइंट 380 और ऑटो बोर की गलॉक 25 पिस्टल की एक स्लाइड बैरल बरामद हुए.
  • पॉइंट 40 की गलॉक 23 जैन 4 की एक स्लाइड बैरल.
  • पॉइंट 22 बोर की एक अन्य विदेशी पिस्टल का स्लाइड बैरल.
  • ऑस्ट्रेलिया की पॉइंट 380 बोर की एक मैगजीन.
  • ऑस्ट्रेलिया की पॉइंट 40 बोर की एक मैगजीन व ऑस्ट्रेलिया का ही एक लोड अभी लखनऊ पुलिस ने जब्त किया.
Last Updated : Oct 18, 2019, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details