लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं के घरों पर आयकर विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इसके बाद भाजपा और समाजवादी पार्टी में ट्विटर वार छिड़ गया है. साथ ही दोनों पार्टियों की तरफ से कार्टून पोस्ट कर हमले किए जा रहे हैं.
समाजवादी पार्टी ने पहले एक कार्टून जारी करके भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया- वाह, इनकम टैक्स विभाग को चुनाव ड्यूटी पर लगा चुका है और अपने विरोधियों का उत्पीड़न करने के लिए आयकर विभाग का और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है.
इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने भी एक कार्टून जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि आय से अधिक संपत्ति के तोते की गर्दन जब विभाग ने दबाई तो उसका दर्द समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हो रहा है. इन दोनों कार्टून के ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी होते ही समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया युद्ध छिड़ गया. दोनों ही कार्टून जमकर वायरल हो रहे हैं.
दरअसल, समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं और फाइनेंसर पर आयकर के छापे पड़ने के बाद उत्तर प्रदेश में जबरदस्त सियासत चल रही है. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ना केवल मीडिया और अन्य माध्यमों से वाक युद्ध जारी है, बल्कि अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी दोनों पार्टियों के बीच जबरदस्त कशमकश देखने को मिल रही है.