उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Road Accidents में सब्जी विक्रेता समेत तीन लोगों की मौत - लखनऊ में कारें भिड़ीं

राजधानी लखनऊ में रोड सेफ्टी को लेकर चलाएं जा रहे अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा है. नतीजतन लखनऊ और आसपास लगातार जानलेवा सड़क हादसे हो रहे हैं. लखनऊ में कैंट क्षेत्र के अर्जुनगंज स्थित मरी माता मंदिर के पास हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों और मलिहाबाद में एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 21, 2023, 4:32 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 8:17 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के कैंट क्षेत्र के अर्जुनगंज स्थित मरी माता मंदिर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज चल रहा है. मृत लोगों में एक लखनऊ और एक शख्स गोरखपुर का रहने वाला है. घायल की शिनाख्त संतकबीरनगर के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने घायल और मृतकों के घरवालों को हादसे की सूचना दे दी है. वहीं मलिहाबाद थाना क्षेत्र में ट्रक व पिकप की भिड़ंत में एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई, जबकि दर्जनों ग्रामीण घायल हुए हैं.


लखनऊ के कैंट थाना के अंतर्गत मरी माता मंदिर के पास बुधवार को दो कारों की आमने सामने टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद एक कार खंभे से टकरा गई थी. जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार हादसे में अश्वनी दुबे निवासी गोमतीनगर विस्तार और प्रेम प्रकाश उपाध्याय निवासी रामगढ़ गोरखपुर की मौत हो गई थी. वहीं, संतकबीरनगर निवासी अमृत श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हैं. एडीसीपी पूर्वी ह्रदेश कुमार ने बताया कि बुधवार को दो तेज रफ्तार कारों की सामने से हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई थी और एक युवक घायल हो गया थी. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद पता चल सकेगा कि दोनों कार सवार कहां और क्या करने जा रहे थे.

ट्रक पिकअप की टक्कर से मंडी जा रहे सब्जी विक्रेता की मौत, एक दर्जन घायल

मलिहाबाद थाना क्षेत्र में ट्रक और पिकअप की टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल भी चपेट में आ गई. मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पिकअप वाहन में सवार सब्जी विक्रेता बेचेलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दर्जन भर लोग घायल हुए.


एसीपी मलिहाबाद वीरेंद्र विक्रम के अनुसार रहीमाबाद के मोहज्जीपुर निवासी बेचलाल व अन्य दर्जनों ग्रामीण रोज की तरह सब्जी की खरीदारी करने पिकअप से दुबग्गा मंडी जा रहा थे. रास्ते में ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गई. जिसमें सब्जी विक्रेता बेचलाल की मौत हो गई. हादसे के समय पिकअप का पीछे का हिस्सा पास से गुजर रही एक मोटरसाइकिल पर जा गिरा. इससे मोटरसाइकिल पर सवार हरदोई निवासी ममता यादव, ऋषभ यादव और मनोज कुमार घायल हो गए. ट्रक की टक्कर से पिकप में सवार सब्जी लेने मंडी जा रहे नेहुरू, गंगादीन, छोटेलाल, शकील, राजेश, शिवांग, लालता प्रसाद, मोनू समेत कई अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर कई ग्रामीणों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके अलावा बेचेलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें

Last Updated : Jun 21, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details