लखनऊःप्रदेशभर में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश में रविवार को कुल 1446 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. 367 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर होली पर घर लौटे. बलिया, शाहजहांपुर और प्रतापगढ़ में एक-एक यानी प्रदेशभर में कुल 3 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया. फेस्टिव सीजन की वजह से प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं. फिलहाल प्रदेशभर में कुल 7692 एक्टिव केस हैं और कुल 5,97,320 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज हुए. प्रदेशभर में कुल 8786 संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं.
राजधानी में मिले 439 मरीज
राजधानी में रविवार को 439 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 99 मरीज अस्पताल से ठीक होकर होली पर घर लौटे. कॉंग्रेस एमएलसी दीपक सिंह कोरोना भी चपेट में आ गए. रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया. दो दिनों में उनसे मिलने वाले लोगों की भी जांच की जाएगी. कोरोना के मरीज बढ़ने से स्वास्थ विभाग से साथ ही शहरवासियों में भी दहशत है. पिछले वर्ष इसी समय कोरोनावायरस के मरीज बढ़ना शुरू हुए थे. अब फिर से वही हालात बनते जा रहे हैं. होली का पर्व होने के कारण लोग बेपरवाह होकर बाजार में खरीदारी कर रहे हैं. इस दौरान बहुत सारे लोग न तो मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही एक-दूसरे से दूरी बनाकर रख रहे हैं. इससे बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःटीबी जांच के लिए बनेंगी 4 नई लैब- स्वास्थ्य मंत्री
400 पार हुए कोरोना मरीज