उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली पर बेपरवाह हुए लोग, कोरोना ने दिखाया अपना रूप

प्रदेशभर में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश में रविवार को कुल 1446 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. 367 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर होली पर घर लौटे. बलिया, शाहजहांपुर और प्रतापगढ़ में एक-एक यानी प्रदेशभर में कुल 3 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया.

कोरोना.
कोरोना.

By

Published : Mar 29, 2021, 12:53 AM IST

लखनऊःप्रदेशभर में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश में रविवार को कुल 1446 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. 367 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर होली पर घर लौटे. बलिया, शाहजहांपुर और प्रतापगढ़ में एक-एक यानी प्रदेशभर में कुल 3 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया. फेस्टिव सीजन की वजह से प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं. फिलहाल प्रदेशभर में कुल 7692 एक्टिव केस हैं और कुल 5,97,320 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज हुए. प्रदेशभर में कुल 8786 संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं.

लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित.

राजधानी में मिले 439 मरीज

राजधानी में रविवार को 439 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 99 मरीज अस्पताल से ठीक होकर होली पर घर लौटे. कॉंग्रेस एमएलसी दीपक सिंह कोरोना भी चपेट में आ गए. रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया. दो दिनों में उनसे मिलने वाले लोगों की भी जांच की जाएगी. कोरोना के मरीज बढ़ने से स्वास्थ विभाग से साथ ही शहरवासियों में भी दहशत है. पिछले वर्ष इसी समय कोरोनावायरस के मरीज बढ़ना शुरू हुए थे. अब फिर से वही हालात बनते जा रहे हैं. होली का पर्व होने के कारण लोग बेपरवाह होकर बाजार में खरीदारी कर रहे हैं. इस दौरान बहुत सारे लोग न तो मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही एक-दूसरे से दूरी बनाकर रख रहे हैं. इससे बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःटीबी जांच के लिए बनेंगी 4 नई लैब- स्वास्थ्य मंत्री

400 पार हुए कोरोना मरीज

राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस के संबंध में सर्विलांस एवं टेक्स्ट ट्रेसिंग के आधार पर 15464 लोगों के सैंपल लिए गए. एक दिन पहले शनिवार को 273 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और अस्पताल से 54 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे. 2 मरीजों ने अस्पताल में कोरोना से दम तोड़ दिया था. रविवार को संक्रमित मरीजों का आकड़ा 400 पार कर गया.

अब तक 1202 मरीजों ने तोड़ा दम

राजधानी में एक बार फिर से कोरोनावायरस ने अपना पांव पसार दिया है. इससे एक बार फिर से कोरोना केस बढ़ने लगे हैं. राजधानी में 2193 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. कुल 1202 मरीजों ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया और 81081 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

इन इलाकों में मिल रहे संक्रमित मरीज

शहर के कुछ इलाकों में ज्यादा संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे है. होली पर संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही हैं. इंदिरा नगर में 32, गोमती नगर में 30, ठाकुरगंज में 21, विकास नगर में 12, रायबरेली रोड में 12, मानक नगर में 14, आलमबाग में 20 , सुशांत गोल्फ सिटी में 8, महानगर में 19 , हजरतगंज में 17, अलीगंज में 15 , तालकटोरा में 23, आशियाना में 24 , चौक में 10 और कपूरथाला में 16 में ज्यादा संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details