उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 8 और 9 फरवरी को हो रहा 'कार्डिकॉन-2020' कॉन्फ्रेंस का आयोजन - कार्डिकॉन-2020 का होगा आयोजन

राजधानी में कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया यूपी की तरफ से 8 और 9 फरवरी को दो दिवसीय कार्डिकॉन 2020 का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन कई मायनों में खास होने वाला है.

etv bharat
कॉन्फ्रेंस का हो रहा आयोजन

By

Published : Feb 6, 2020, 11:31 PM IST

लखनऊ: 'कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया' उत्तर प्रदेश की तरफ से एसजीपीजीआई 8 और 9 फरवरी को कार्डिकॉन 2020 कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रही है. इस आयोजन में कई ऐसी बातें हैं, जो इस कॉन्फ्रेंस को खास बनाने वाली हैं. इसके बारे में गुरुवार को एसजीपीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग ने जानकारी साझा की.

कॉन्फ्रेंस का हो रहा आयोजन.

कार्डिकॉन कॉन्फ्रेंस का आयोजन
कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से कार्डिकॉन 2020 का यह 26वां वार्षिक सम्मेलन 8 और 9 फरवरी को आयोजित होगा. इस वर्ष यह आयोजन एसजीपीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, एसजीपीजीआई में आयोजित किया जा रहा है. आयोजन के बारे में कार्डिकॉन के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी प्रोफेसर नवीन गर्ग ने बताया कि यह आयोजन शहर का एक मेगा इवेंट साबित होने वाला है.

इसे भी पढ़ें:- डिफेंस एक्सपो 2020: हैरतअंगेज करतब देखकर बोले लखनऊवासी, 'बहुत ही मोटिवेशनल'

दो दिवसीय होगा कार्यक्रम
कॉन्फ्रेंस की इस वर्ष की थीम 'अपडेट्स इन कार्डियोलॉजी' है. इसका उद्देश्य देशभर के प्रमुख और प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञों को एक साथ एक मंच पर लाना है ताकि उनके किए तमाम नए प्रयासों, रिसर्च और इलाज की नई तकनीकों के बारे में अन्य लोगों को पता चल सके. इस 2 दिन के कॉन्क्लेव में तमाम खास बातें शामिल होंगी.

ऑडियो विजुअल क्विज होगा आयोजित
सबसे जरूरी और खास बात यह होगी कि पहली बार हम प्रदेश के एक बेहतरीन हृदय रोग विशेषज्ञ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देंगे. इसके अलावा यहां पर आने वाले रिसर्च स्कॉलर्स और स्टूडेंट्स के साथ तमाम रेजिडेंट्स के लिए ऑडियो विजुअल क्विज और कुछ अन्य जानकारी आयोजित की जाएंगी ताकि आगे चलकर वह भी इन नई तकनीकों को अपने प्रैक्टिस में शामिल कर सकें.

किन मुख्य बातों पर होगा विचार
कार्डियोकॉन 2020 के मुख्य बातों में हार्ट फेल्योर, हाइपरटेंशन, एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम, कार्डियक एरियर, बेसिक पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी आदि विषय शामिल होंगे. साथ ही इस कॉन्फ्रेंस के अंत में पहली बार तमिलनाडु से आई एक एनजीओ द्वारा आम जनता के लिए एक कैप्सूल पाठ्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इमरजेंसी के समय किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आने पर सीपीआर कोर्स के देने और सीपीआर के बारे में बताया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- डिफेंस एक्सपो: सेना को जल्द मिलेगी आर्टिलरी गन, 48 किमी है मारक क्षमता

ABOUT THE AUTHOR

...view details