उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल से पैसा ट्रांसफर कर स्विफ्ट डिजायर लेकर हुए फरार, मुकदमा दर्ज - लखनऊ की खबरें

मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगंज बाईपास का है. यहां लुटेरों ने चालक को धमकी देते हुए वाहन से उतार दिया. ड्राइवर पवन के मोबाइल से 17 सौ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करते हुए स्विफ्ट डिजायर लेकर फरार हो गए.

मोबाइल से पैसा ट्रांसफर कर स्विफ्ट डिजायर लेकर हुए फरार, मुकदमा दर्ज
मोबाइल से पैसा ट्रांसफर कर स्विफ्ट डिजायर लेकर हुए फरार, मुकदमा दर्ज

By

Published : Dec 7, 2021, 8:43 PM IST

लखनऊ :कार की लूट के साथ ही ड्राइवर से 17 सौ की लूट का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि पॉलिटेक्निक चौराहे से शव पहुंचाने के लिए बदमाशों ने स्विफ्ट डिजायर कार किराए पर ली.

हैदरगढ़ में सीएनजी भराया और सुल्तानपुर में ड्राइवर के मोबाइल से 17 सौ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद ड्राइवर को धमकी देते हुए लुटेरे वाहन लेकर फरार हो गए. पुलिस ने सूचना को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगंज बाईपास का है. यहां लुटेरों ने चालक को धमकी देते हुए वाहन से उतार दिया. ड्राइवर पवन के मोबाइल से 17 सौ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करते हुए स्विफ्ट डिजायर लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें :यूपी विधानसभा चुनाव 2022: गठबंधन को लेकर शिवपाल यादव बना रहे हैं ये रणनीति

चालक ने पूरी सूचना मंगलवार सुबह कोतवाली देहात पुलिस को दी है. इसके अनुसार लखनऊ पॉलिटेक्निक के पास से स्विफ्ट डिजायर कार बुक की गई. ड्राइवर पवन कुमार मिश्र पुत्र राम हर्ष मिश्र निवासी कुटिया थाना खंडासा जनपद अयोध्या गाड़ी चला रहे थे.

बदमाशों ने ड्राइवर से डेड बॉडी सुल्तानपुर पहुंचाने की बात कही. लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ में सीएनजी भी चालक से भरवाया. सुल्तानपुर पहुंचने पर उनके मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए 1700 अपने खाते में डलवा लिए.

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज बाईपास चौराहे के निकट वाहन से उतार दिया और कार लेकर फरार हो गए. इधर, चालक पवन फौरन पुलिस के पास पहुंचे. मदद मांगी और पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया. पुलिस अधीक्षक मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया. लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई लूट में सनसनी फैला दी है. लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details