लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आए दिन तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटना हो रही है. शहीद पथ रोड पर 24 घंटे में एक जैसी दो दुर्घटना हुई, दोनों कार हवा में उछल कर पलट गई थी. वहीं रविवार को इसी जगह एक और दुर्घटना हुई, जिसमें चलती कार का टायर अचानक ले फट गया और वह अनियंत्रित होकर पटल गई.
टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार - लखनऊ में पलटी कार
राजधानी लखनऊ में चलती कार का अचानक से टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर पटल गई. दुर्घटना में कार सवार घायल हो गया.
टायर फटने से पलटी कार.
दुर्घटना में कार सवार घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.दुर्घटना के बाद शहीद पथ रोड पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाकर किनारे किया, जिसके बाद जाम खुला और राहगीरों ने राहत की सांस ली.