लखनऊ :जन्मदिन की पार्टी मनाकर घर लौट रहे एक तेज रफ्तार कार यूनीपोल से टकरा गई. हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई, जबकि बगल की सीट पर बैठी युवती को बाल बाल बच गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. हादसा गोमतीनगर के अंबेडकर उद्यान चौराहे के पास हुआ. यहां चौराहे के पास डिवाइडर में मोड़ और यूनीपोल का कुछ हिस्सा निकला हुआ था. जिसे युवक नहीं देख सका और रफ्तार अधिक होने के कारण कार टकराकर पलटती चली गई.
लखनऊ के निरालानगर निवासी सार्थक पहवा टायर कारोबारी रमन पहवा का बेटा था. कारोबारी की सीतापुर रोड पर शिल्पी ट्रेडर्स के नाम से दुकान है. सार्थक पहवा (23) शनिवार को अपने दोस्त की कार लेकर गोमतीनगर इलाके में जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था. लौटते वक्त रात करीब तीन बजे गोमतीनगर के अंबेडकर उद्यान चौराहे पर सार्थक की कार यूनीपोल में टकरा गई. टक्कर के बाद कार 50 मीटर तक पलटती चली गई. वहीं यूनीपोल टूटकर गिर गया और कार डिवाइडर में फंस गई. हादसे में सार्थक की मौत हो गई जबकि बगल की सीट पर बैठी युवती बाल बाल बच गई. वह कार का गेट खोलकर बाहर निकल गई. वहीं इकलौते बेटे मौत की सूचना पर रमन पाहवा के घर में मातम पसर गया.
यह भी पढ़ें : Lucknow Accident News : दो डंपरों में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि हादसे के तुरन्त बाद पुलिस ने सार्थक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि शनिवार को सार्थक का जन्मदिन था. उसने हाल ही में मुंबई के एक निजी संस्थान से बीबीए की पढ़ाई पूरी की थी. उसकी बहन खुशी भी मुंबई में पढ़ाई कर रही है. हादसे के वक्त कार में युवक की अनन्या नाम की एक दोस्त भी बैठी थी. वह जानकीपुरम की रहने वाली है. युवती ने पूछताछ में बताया कि कुछ समझ ही नहीं आया हादसा कैसे हुआ और उसकी जान कैसे बच गई.