उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कूड़े में लगी आग ने कार को अपनी चपेट में लिया, मचा हड़कंप - कूड़े में लगी आग ने कार को चपेट में लिया

यूपी की राजधानी लखनऊ में कूड़े में लगी आग ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते कार में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

पार्किंग में खड़ी कार में आग लग गई.
पार्किंग में खड़ी कार में आग लग गई.

By

Published : Nov 10, 2020, 8:03 PM IST

लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के शाइन नगर में मंगलवार को जिलानी मस्जिद चौराहे के पास स्थित एक खाली पड़े प्लाट पर स्थानीय लोगों द्वारा कूड़े को जला दिया गया. कूड़ा जलाने के दौरान पास में ही खड़ी एक पुरानी कार इस आग की चपेट में आ गई. देखते ही देखते कार में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

कूड़े के ढेर में लगाई गई थी आग
बताते चलें कि स्थानीय लोगों द्वारा खाली पड़े प्लाट में कूड़े के ढेर में आग लगाई, लेकिन आग ने प्लाट के पास खड़ी एक कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार आग की चपेट में आते ही वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में चौक फायर स्टेशन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

नहीं मिली कार मालिक व प्लाट मालिक की जानकारी
चौक फायर स्टेशन पर मौजूद राजेश कुमार पांडे के नेतृत्व में दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची थी. एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम ने काफी पूछताछ की. लेकिन कार मालिक व प्लॉट के मालिक की जानकारी नहीं हो पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details