उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी कार, चालक की दर्दनाक मौत, भाई भांजा घायल - आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन

लखनऊ के आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर बेकाबू कार नीचे गड्ढे में गिर गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई, दो लोग घायल हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 12:42 PM IST

लखनऊ :आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड कठिंगरा अंडर पास के पास भयानक सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में तेज रफ्तार बेकाबू कार दो बार पलटते हुए नीचे गड्ढे में गिर गई. हादसे के बाद हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. साथ ही कार में बैठे भाई और भांजा समेत दो लोग घायल हो गए.


पुलिस के मुताबिक, जलिया मऊ निवासी किसान वीर सिंह (36) भाई वीर कुमार व भांजे सनी के साथ कार से दुबग्गा स्थित पावर हाउस चौराहे के पास से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे. वह आगरा एक्सप्रेस वे सर्विस लेन पर कठिंगरा अंडरपास के पास पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार दो बार पलटते हुए सड़क किनारे खंती में जा गिरी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को कार से निकलवाकर निजी अस्पताल भिजवाया, जहां वीर सिंह की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, वहीं वीर कुमार व सनी को प्राथमिक उपचार के बाद देर रात छुट्टी दे दी गई.



अतिरिक्त निरीक्षक काकोरी राजबीर सिंह ने बताया कि 'आगरा एक्सप्रेस वे सर्विस लेन पर गुरुवार को तेज रफ्तार कार पलटने से खंती में गिर गई. हादसे में चालक की मौत हो गई. कार सवार भाई और भांजा समेत दो लोग घायल हो गए. पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी हुई है. मृतक चालक के परिवार में पत्नी कल्पना व दो बेटियां प्रतीक्षा, इक्षा और एक बेटा यश है.'

यह भी पढ़ें : दारोगा ने बूट से मारकर फरियादी का तोड़ दिया पैर! एसपी ने किया लाइन हाजिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details