लखनऊः राजधानी के ठाकुरंगज में रात के समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया. ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार छतिग्रस्त हो गई. फिलहाल कार में बैठे लोग में से किसी को चोट नहीं आई है. सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
ट्रैकटर ने कार को मारी टक्कर
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि रात के समय थाना ठाकुरगंज के दुबग्गा स्तिथ चरक हॉस्पिटल के पास एक अनियन्त्रित ट्रैक्टर ट्राली मारुति स्विफ्ट डिजायर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार छतिग्रस्त हो गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, हालांकि कार में बैठे लोगों में किसी को चोटें नहीं आई हैं.