लखनऊःराजधानी की सड़कों पर इन दिनों खूब हादसे हो रहे हैं. ऐसी ही एक सड़क शहीद पथ के नाम से जानी जाती है. इस सड़क के इकाना स्टेडियम के पास पिछले 24 घंटे में दो बड़े हादसे हो चुके हैं. दोनों ही हादसों में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थीं. हालांकि कार में सवार युवकों की किस्मत अच्छी थी कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आईं. रविवार को भी कानपुर से आ रही एक कार अचानक से इकाना स्टेडियम के पास सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार टायर फटने से उछलकर दूसरी सड़क पर आ गिरी.
टायर फटने से हवा में उड़ी कार
शहीद पथ लगातार हो रहे हादसों की वजह से काफी खतरनाक हो चला है. रविवार को इस सड़क पर एक भयानक हादसा हुआ. कार में सवार होकर मनोज कुमार निगम कानपुर से निकले. वह अपने भाई के पास लखनऊ आ रहे थे. शहीद पथ के इकाना स्टेडियम के पास उनकी गाड़ी का टायर अचानक से फट गया, जिसके कारण गाड़ी हवा में उछलकर दूसरी तरफ आ गिरी. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
कार सवारों को आईं मामूली चोटें
वहीं हादसे की भयावहता देखकर लोगों की भीड़ जुट गई . कुछ लोगों ने तो यह भी मान लिया था कि कार में सवार शायद ही कोई बचे. लेकिन कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई. शायद यही कहावत सच साबित हुई और कार में सवार दोनों ही लोग सुरक्षित बच गए. उन्हें केवल मामूली से चोटें आईं.
24 घंटे में एक ही जगह हुए दो हादसे
शहीद पथ को जाने वाली सड़क पर इकाना स्टेडियम के पास पिछले 24 घंटे में एक ही जगह पर दो हादसों ने गुजरने वाले लोगों को चौंका दिया है. शनिवार की दोपहर को भी एक कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी. कार हवा में उछल कर पलट गई. रविवार को भी कानपुर से आ रही एक कार का टायर फटने से वह कार भी कुछ इसी अंदाज में हवा में उछल कर सड़क के दूसरी तरफ पलट गई. दोनों ही हादसों में किसी भी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई लेकिन हो रहे इन हादसों से लोग जरूर परेशान हैं. कानपुर से लखनऊ आ रहे हादसे की शिकार मनोज कुमार निगम बताते हैं कि अचानक से चलती हुई उनकी कार का टायर फट गया, जिसके कारण उनकी कार हवा में उछल कर दूसरी तरफ आ गिरी. हादसा भयानक था लेकिन फिर भी उनकी जान बच गई.