लखनऊःमुख्यमंत्री आवास से 1090 की तरफ जाने वाली सड़क पर सोमवार को एक चलती हुई कार अचानक आग का गोला बन गई. कार बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगी. किसी तरह कार में सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. जलती हुई कार के चलते पूरा ट्रैफिक जाम हो गया. कुछ देर में ही सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों की लाइन लग गई.
राजधानी की वीआईपी सड़क पर चलती कार में लगी आग - लखनऊ में दमकल विभाग ने बुझाई आग
यूपी के लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास एक कार अचानक धू धू कर जलने लगी. कार सवार ने किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई. हादसे से सड़क पर लंबा जाम लग गया. जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया.
![राजधानी की वीआईपी सड़क पर चलती कार में लगी आग लखनऊ में चलती कार में लगी आग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9959954-940-9959954-1608566264465.jpg)
मुख्यमंत्री आवास के पास जली कार
मुख्यमंत्री आवास से 1090 चौराहे की तरफ जाने वाली एक होंडा काले रंग की कार में बीच सड़क पर आग लग गई. कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जलने लगी तो कार में सवार प्रियंका सिंह ने कूद कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि प्रियंका सिंह लाल बाग से अपने घर इंदिरा नगर की तरफ जा रही थीं. मुख्यमंत्री आवास के पास से जैसे ही उनकी कार गुजरी तो कार में धुंआ निकलने लगा.
देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गई. वहीं आग की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी तो पहुंची लेकिन काफी देर हो चुकी थी और गाड़ी बुरी तरह जल चुकी थी. वहीं सड़क पर इस हादसे के कारण लंबा जाम भी लग गया. जिसे पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया.