लखनऊः कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित स्टोर करने को लेकर उत्तर प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 2.5 लीटर वैक्सीन को आसानी से सुरक्षित तरीके से रखा जा सकता है. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित किए गए मानकों के तहत प्रदेश में वैक्सीन भंडारण की क्षमता को बढ़ाया गया है.
वैक्सीन लगाने के लिए 6 करोड़ सिरिंज की होगी आवश्यकता
वैक्सीन को लगाने के लिए लगभग 6 करोड सिरिंज की आवश्यकता होगी. अब तक उत्तर प्रदेश में 4.5 करोड़ सिरिंज का आवंटन कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस वैक्सीन के कुशल उपयोग के लिए सक्रिय नजर आ रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीन के सुरक्षित स्टोरेज तथा गोल्ड चेन के संबंध में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए थे.