Cantonment Board ने जारी किए चुनाव के नियम, तय किए मतदान के स्थान
गुरुवार को कैंट बोर्ड के चुनावों को लेकर सार्वजनिक सूचना (Cantonment Board) जारी कर दी गई है. छावनी परिषद का चुनाव 30 अप्रैल को होगा.
लखनऊ : लखनऊ छावनी परिषद की तरफ से कैंट बोर्ड के चुनावों को लेकर सार्वजनिक सूचना गुरुवार को जारी कर दी गई. परिषद की तरफ से छावनी चुनाव नियम 2007 के नियम 20 के तहत यह सार्वजनिक सूचना जारी हुई है. 30 अप्रैल को छावनी परिषद का चुनाव सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगा.
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि 'छावनी परिषद में कुल आठ वार्ड हैं. इन सभी वार्ड के लिए कहां वोट पड़ेंगे वह स्थान भी तय कर दिए गए हैं. इनमें से वार्ड नंबर एक का चुनाव बीसी बाजार स्कूल बिल्डिंग केंद्रीय विद्यालय (द्वितीय) में होगा. वार्ड नंबर दो का चुनाव आरए बाजार स्कूल बिल्डिंग नीता मेमोरियल पॉलीक्लिनिक केंद्रीय विद्यालय प्रथम में होगा. वार्ड नंबर तीन का मतदान एलबीआई बाजार स्कूल बिल्डिंग कम्युनिटी सेंटर में होगा. वार्ड नंबर चार का चुनाव कम्युनिटी सेंटर नेहरू रोड एलएओ ऑफिस में, वार्ड नंबर पांच का चुनाव हरिचंद इंटर कॉलेज ओल्ड ब्लॉक सेंट पॉल स्कूल में होगा. वार्ड नंबर छह का चुनाव जेडआरओ ऑफिस आंगनबाड़ी सेंटर कैटल पाउंड माल एवेन्यू में होगा. वार्ड नंबर सात का चुनाव पुराने संस्कृत पाठशाला कल्लू माल रोड पुराना धर्मशाला बिल्डिंग बनिया मोहाल उर्दू मिशन स्कूल नेहरू रोड में होगा. वार्ड नंबर आठ का चुनाव आरबीआई बाजार स्कूल बिल्डिंग संस्कृत पाठशाला मंगल पांडेय रोड में होगा. कुल आठ पार्षद छावनी परिषद के चुनाव में निर्वाचित होंगे. वार्ड संख्या एक एससी-एसटी के लिए सुरक्षित वार्ड होगा. वार्ड संख्या दो, तीन और पांच महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. 29 मार्च चार बजे तक नामांकन पेपर लखनऊ छावनी परिषद में जमा होंगे. सभी नामांकन पत्रों की जांच लखनऊ कैंट बोर्ड के ऑफिस में 31 मार्च को होगी. किसी तरह की आपत्ति दर्ज कराने के लिए 18 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है. कैंटोनमेंट बोर्ड के अध्यक्ष आवेदन पर 21 मार्च को सुबह 10 बजे और 22 मार्च को सुबह 10 बजे छावनी परिषद के ऑफिस में सुनवाई करेंगे. मतदाता सूची में 14 अप्रैल तक नाम जोड़े जा सकेंगे.
यह होंगे चुनाव चिन्ह :हवाई जहाज, गैस सिलेंडर, अलमारी, गैस चूल्हा, ग्लास टंबलर, गुब्बारा, हैंगर, केला, हारमोनियम, डलिया, टोपी, बैट, आइसक्रीम, बैटमैन, आयरन, नेकलेस, जग, केतली, किताब, पतंग, चिड़िया, लेडी पर्स, ब्रेड, लेटर बॉक्स, पुल, ताला चाबी, ब्रीफकेस, मक्का, ब्रश, नगाड़ा, बंगला, नेक टाई, केक, प्रेशर कुकर, कैमरा, रेलवे इंजन, मोमबत्ती, अंगूठी, कार, रोड रोलर, कैरम बोर्ड, गाजर, कैची, सीलिंग फैन, सेविंग मशीन, कोर्ट, सटल, कोकोनट, स्लेट, चम्मच, चारपाई, स्टूल, कप, टेबल, टेबल लैंप, डीजल पंप, टेलीविजन, डोली, टेंट, इलेक्ट्रिक पोल, टॉफी, लिफाफा, वायलिन, वाकिंग स्टिक, फ्रॉक, फ्राइंग पैन.
यह भी पढ़ें : Fraud For Job: यूपी पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती होने के लिए युवक बना फर्जी खिलाड़ी, चयनित होने के बाद खुलासा