उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: छावनी क्षेत्र में प्लास्टिक बोतल व पॉलिथीन पर प्रतिबंध, प्रयोग पर लगेगा जुर्माना - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. ये आदेश छावनी परिषद के सीईओ अमित मिश्रा ने दिया है. आदेश के अनुसार अगर अब कोई प्लास्टिक की बोतल या पॉलिथीन यूज करते पकड़ा गया तो उसको जुर्माना भरना पड़ेगा.

बच्चों ने निकाली स्वच्छता जागरुकता रैली

By

Published : Sep 18, 2019, 2:12 PM IST

लखनऊ: छावनी परिषद के क्षेत्र में आने वाले सभी स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक बोतल और पॉलिथीन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. इनका इस्तेमाल करते पाए जाने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा. स्वच्छता सप्ताह के तहत छावनी परिषद ने नियमों में कड़ाई करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक बोतल के दफ्तरों में प्रयोग पर भी पूरी तरह रोक लगा दी है.

छावनी परिषद के क्षेत्र में प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन.

प्लास्टिक यूज करने पर लगेगा जुर्माना

  • छावनी परिषद में अब कोई भी पॉलिथीन का यूज करते हुए पाया गया तो उससे बड़ा जुर्माना वसूला जाएगा.
  • छावनी परिषद के सीईओ अमित मिश्रा ने निर्देश जारी कर प्लास्टिक की बोतल और पॉलिथीन पर पूरी तरह बैन लगा दिया है.
  • इस समय स्वच्छता सप्ताह चल रहा है, जिसमें 15 दिनों तक छावनी परिषद की तरफ से विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
  • इसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्कूलों में इससे होने वाले फायदे की भी जानकारी दी जा रही है.
  • स्कूलों के आयोजन में निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, लोगों में जागरूकता फैलाना शामिल है.
  • लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह किसी भी कीमत पर प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें, यह बहुत हानिकारक है.
  • इसी क्रम में छावनी परिषद के स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अफसरों के तबादले पर लगाई रोक

सभी कैंट बोर्ड स्वच्छता सप्ताह मना रहे हैं. इसी क्रम में लखनऊ छावनी परिषद की तरफ से प्लास्टिक की बोतल के साथ ही पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाई गई है. स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को रैली के साथ ही प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कैंट पूरी तरह से ओडीएफ है, ऐसे में लोगों से स्वच्छता रखने और शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए भी जागरूकता फैलाई जा रही है.
अमित मिश्रा, सीईओ छावनी परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details