उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: हैदराबाद दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च - लखनऊ में कैंडल मार्च निकाला गया

यूपी के लखनऊ में हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. लखनऊ यूनिवर्सिटी और कुछ मेडिकल छात्र-छात्राओं ने हजरतगंज से आंबेडकर प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला.

etv bharat
हैदराबाद पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च.

By

Published : Dec 2, 2019, 10:08 AM IST

लखनऊ:हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म की वजह से पूरा देश दहल गया है. पूरे देश के लोग हैदराबाद दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. इस सिलसिले में रविवार शाम लखनऊ के युवाओं ने भी कैंडल मार्च निकाला और सरकार से पीड़िता के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की.

हैदराबाद पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च.


युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

  • हैदराबाद पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया.
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी और कुछ मेडिकल छात्र-छात्राओं ने हजरतगंज से आंबेडकर प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला.
  • छात्र-छात्राओं ने हैदराबाद पीड़िता के आरोपियों को सजा दिलाने और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें:- हैदराबाद दुष्कर्म कांड को लेकर गोण्डा में प्रदर्शन, हैंग टू रेपिस्ट के लगाए नारे

आज हम सब सड़क पर उतरे हैं. क्योंकि हमें लग रहा है कि जो हैदराबाद पीड़िता के मां-बाप को आज झेलना पड़ रहा है, वही स्थिति कल हमारे मां-बाप की भी हो सकती है. दिन हो या रात अगर हम घर से निकलते हैं तो हमारे जेहन में एक सवाल रहता है कि हम कितने सुरक्षित हैं. सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द पीड़िता के आरोपियों को सजा दी जाए.
-पूजा शुक्ला, छात्र नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details