उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: बराबर वोट मिलने के बाद इस सिस्टम से जीते प्रत्याशी - panchayat election in uttar pradesh

यूपी मे पंचायत चुनाव में वोटिंग के बाद मतगणना को लेकर भी घमासान जारी है. कई ग्राम सभाओं में प्रत्याशियों को समान वोट मिलने के बाद उनका चयन टॉस और लॉटरी से किया गया है.

मतदान.
मतदान.

By

Published : May 2, 2021, 8:25 PM IST

Updated : May 2, 2021, 10:20 PM IST

मिर्जापुर: कोन ब्लाक के मिश्रधाप ग्राम पंचायत में प्रधान पद का फैसला लॉटरी से हुआ. दो प्रत्याशी अजय मिश्रा और शशि मिलन यादव के बराबर-बराबर 161 मत पाने के बाद RO ने लॉटरी के जरिये तीसरे व्यक्ति से पर्चा निकलवा कर शशि मिलन यादव को विजयी घोषित किया.

विकासखंड कोन के मिश्रधाप गांव में प्रधान पद के लिए प्रत्याशी अजय मिश्रा और शशि मिलन यादव के बीच रोचक मुकाबले में शशि मिलन यादव जीत दर्ज की. अजय और शशि दोनों को बराबर 161 वोट मिले थे. उप जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव की मौजूदगी में RO अजय कुमार ने बैलट बॉक्स में दोनों लोगोंं का एक-एक मत डाला गया. इस दौरान तीसरे व्यक्ति से बैलट पेपर निकलवाया गया. बैलट पेपर शशि के नाम का निकाला और RO ने उन्हें प्रधान पद के लिए विजयी घोषित कर दिया.

कन्नौज:सदर ब्लॉक के कन्नौज कछोहा गांव के प्रधान को लॉटरी के माध्यम से चुना गया. दोनों प्रत्याशियों को बराबर वोट मिलने पर लॉटरी निकालकर प्रधान चुना गया. लॉटरी 10 साल की छात्रा से निकलवाई गई. इस दौरान आरओ व एआरओ मौजूद रहे. लॉटरी के माध्यम से विजयी हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देकर घर भेज दिया गया.

दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के वोटों की गिनती का काम नवीन मंडी में चल रहा है. गिनती के दौरान कन्नौज कछोहा ग्राम पंचायत के पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर न होने पर चार मतपत्रों को अवैध घोषित कर निरस्त कर दिया गया था. जिसके बाद सपाईयों ने जमकर हंगामा भी काटा था. बता दें कि ग्राम प्रधान पद के लिए अरविंद कुमार कनौजिया व विकास बाबू आमने-सामने थे. इस दौरान दोनों प्रत्याशियों के बराबर 499 वोट मिले. जिसके बाद हार-जीत का फैसला लॉटरी के माध्यम से किया गया.

प्रयागराज:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटिंग के बाद मतगणना को लेकर भी घमासान जारी है. सोरांव विकास खंड करोंदी ग्राम सभा में टॉस से प्रधान पद का चुनाव किया गया. दरअसल, करोंदी ग्राम सभा में प्रधान पद के लिए 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिसमें सबसे ज्यादा वोट प्रत्याशी राजबहादुर और भुवरलाल (170वोट) को मिले. समान वोट मिलने के बाद अफसरों की मौजूदगी में टॉस से फैसला करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान टॉस जीतने पर भुवरलाल को विजयी घोषित कर दिया गया.

देवरिया:जिले के रामपुर कारखाना विकासखंड के डीहा बसंत ग्राम पंचायत में लॉटरी से एक ग्राम प्रधान का चुनाव हुआ. तीन बार की काउंटिंग के बाद भी फैसला नहीं होने पर दोनों प्रत्याशी अभिमन्यु गोंड़ और रविशंकर गोंड़ (190 वोट) के बीच लॉटरी कराई गई. जिसमें रविशंकर गोंड जीत गए और उन्हें प्रधान नियुक्त किया गया.

इसे भी पढे़ं-बंगाल परिणाम : पीके बोले- अब नहीं बनाएंगे रणनीति, चुनाव आयोग भाजपा की 'सहयोगी'

Last Updated : May 2, 2021, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details