लखनऊः69000 शिक्षक भर्ती मामले में बुधवार को अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के आवास का घेराव किया. शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थी बीते दिन भी धरने पर बैठे थे. उनकी मांग थी कि उनके मूल अभिलेखों की जांच करके उनको नियुक्ति दी जाए. इसके बाद सोमवार को रात में एससीआरटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का पुलिस ने धरना खत्म कराया था. साथ ही प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इको गार्डन छोड़ दिया था.
अभ्यर्थियों ने किया बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव, नियुक्ति करने की रखी मांग - 69000 teacher recruitment case
17:30 February 10
69000 शिक्षक भर्ती मामले से नाराज चयनित अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया. अभ्यर्थियों की मांग है कि शासनादेश जारी कर अभिलेखों की जांच कर नियुक्ति दी जाए. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि शांतिपूर्ण धरना तब तक चलता रहेगा, जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती है.
भीख नहीं, हक मांगते
अभ्यर्थी क्षमा शर्मा ने बताया कि हम लोग अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्वक धरने पर बैठे हुए हैं. हमारी सरकार से हाथ जोड़कर खाली इतनी मांगे हैं कि हमारे मूल अभिलेखों की जांच करके हम लोगों को नियुक्ति दे दी जाए. हम लोग कोई भीख नहीं मांग रहे हैं. हम लोग सिर्फ अपना अधिकार मांग रहे हैं.
अभ्यर्थी का कहना था कि सरकार का कहना है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन जब बेटी दर-दर भटकेगी तो क्या मतलब है. ऐसी पढ़ाई का. अभ्यर्थी ने कहा कि आज हम लोग तब तक नहीं हटेंगे जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी आशुतोष ने बताया कि हम लोगों के कई साथी ऐसे हैं, जिनको नियुक्ति बीएसए ने दे दी है. वहीं जब हम लोगों ने अपने जिले के बीएसए से अपनी नियुक्ति को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि नियुक्ति को लेकर शासन की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है.