उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक भर्ती मामला: लिस्ट जारी करने के लिए अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन - protest in front of collectrate office

69000 शिक्षक भर्ती मामले में चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट को दो चरणों में जारी किया जाना था. इसको लेकर सरकार की तरफ से 31661 चयनित अभ्यर्थियों की पहली लिस्ट जारी की जा चुकी है. वहीं दूसरी लिस्ट जारी करने के लिए अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव किया.

अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 27, 2020, 8:07 PM IST

लखनऊ:करीब दो सालों से लटकी 69 हजार शिक्षक भर्ती मामलें में नाराज अभ्यर्थी फिर से सड़क पर उतर आए हैं. शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में दूसरी लिस्ट न जारी होने के विरोध में मंगलवार को प्रदेशभर से अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचे और कैसरबाग के कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव किया है. उनका कहना है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती लिस्ट में उनका नाम शामिल था, जबकि जारी हुई पहली लिस्ट से उनका नाम गायब है.

दो साल से कर रहे इंतजार
उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामलें में यूपी सरकार ने 31661 अभ्यर्थियों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है, जबकि दूसरी लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है. इसके विरोध में आज तमाम अभ्यर्थियों ने कैसरबाग में कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव किया. इस दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दूसरी लिस्ट जारी करने की गुहार लगाई है. अभ्यर्थियों का कहना है कि करीब 2 साल से वे लोग इंतजार कर रहे हैं. बावजूद इसके समय-समय पर अड़चने सामने आ रही हैं. इस दौरान उन्हें शारीरिक और मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है.

अधिकारी नहीं आए मिलने
अभ्यर्थियों का कहना है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती की लिस्ट जारी की गई थी. इसमें उनका नाम शामिल था, लेकिन बाद में भर्तियों को दो चरणों में बांट दिया गया. सरकार की तरफ से जारी कि गई पहली लिस्ट से कइयों के नाम गायब हो चुके हैं. उनकी मांग है कि दूसरे चरण की लिस्ट भी जल्द ही जारी की जाए. दूसरे चरण की लिस्ट को जारी करने की मांग को लेकर उन लोगों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव किया, फिलहाल अभी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मिलने नहीं आया है.

दरअसल, 69000 शिक्षक भर्ती मामले में चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट को दो चरणों में जारी किया जाना था. यूपी सरकार की तरफ से 31661 चयनित अभ्यर्थियों की पहली लिस्ट जारी की जा चुकी है, जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. अभी दूसरे चरण की लिस्ट जारी होनी है, इस लिस्ट में 37339 चयनित अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details