लखनऊ: राजधानी के निशातगंज स्थित एससीआरटी कार्यालय के बाहर सोमवार को अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इनकी मांग है कि 69000 प्राथमिक सहायक भर्ती में रिक्त पदों पर अगली चयन सूची जारी की जाए और त्रुटि संशोधन का मुद्दा हल कर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करवाई जाए.
कोई भी अधिकारी और मंत्री नहीं दे रहा ठोस आश्वासन
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अभ्यर्थी कामेश्वरम ने ईटीवी से बातचीत के दौरान बताया कि कई दिनों से लगातार धरना दे रहे हैं, लेकिन कोई भी ठोस आश्वासन किसी भी अधिकारी और मंत्री द्वारा नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने आज शिक्षा निदेशालय का घेराव किया. कामेश्वरम ने बताया कि विगत दिनों अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी से भी मिला था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि सबसे पहले त्रुटि संशोधन के समस्त अभ्यर्थियों पर निर्णय लेकर बाकी बची सीटों का विवरण सारे जनपदों से प्राप्त कर अगली चयन सूची जारी करने पर विचार किया जाएगा.