लखनऊ:जहां प्रदेश में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए गत वर्ष में 69000 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पूरी की गई थी. किसी कारणवश यह भर्ती कोर्ट में पहुंच गई और कोर्ट में पहुंचने के बाद पहली बेंच में अभ्यर्थी के पक्ष में सुनवाई नहीं हुई थी. इसके चलते कोर्ट की दूसरी बेंच को सुनवाई के लिए चैलेंज दिया गया था. इस वजह से निशातगंज राज्य बेसिक शिक्षा कार्यालय पर अभ्यर्थी धरने पर बैठे हुए हैं.
लखनऊ: राज्य शिक्षा परियोजना कार्यालय में अभ्यर्थियों ने दिया धरना - निशातगंज राज्य बेसिक शिक्षा कार्यालय
राजधानी लखनऊ में निशातगंज राज्य बेसिक शिक्षा कार्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं. इनका कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमारी बात नहीं हो जाती, तब तक हमलोग यह धरना करते रहेंगे.
शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का शांति विशाल धरना
धरने पर बैठे अभ्यर्थी
- राज्य बेसिक शिक्षा कार्यालय निशातगंज में अभ्यर्थियों ने शांति विशाल धरना दिया.
- पुलिस प्रशासन भी बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर मौजूद रहा.
- इन सभी अभ्यर्थियों का कहना है कि हमने विशिष्ट btc, B.Ed सहित शिक्षक भर्ती की परीक्षा पास की थी.
- पिछले 8 महीने से कोर्ट में फंसी 69000 शिक्षक भर्तियों पर सुनवाई की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें:- छात्रनेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग
- वहीं प्रदेश में चल रहे शिक्षकों की कमी को भी पूरा किया जाना चाहिए.
- यह अभ्यर्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता करने की मांग कर रहे हैं.
- उनका कहना है कि जब तक हमारी वार्ता मुख्यमंत्री से नहीं होगी तब तक हम धरना स्थगित नहीं करेंगे.