लखनऊ :उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021) का आयोजन 28 नवम्बर को किया जाना है. प्राथमिक में 12,91,628 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 8,73,352 अभ्यर्थी शामिल होंगे. सभी 75 जिलों के 2554 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा होगी. पेपर-1 सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगा. परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी हो चुके हैं. लेकिन अब यही प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों के लिए मुश्किलों का सबब बन गए हैं.
सबसे पहली समस्या प्रवेश पत्र को डाउनलोड किए जाने की है. असल में, यूपीटीईटी 2021 (UPTET 2021) के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.updeled.gov.in से डाउनलोड होने हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रवेश पत्र जारी होने के दो दिन बाद भी डाउनलोड नहीं हो पा रहा है. अभी तक प्रक्रिया शुरू करने के कुछ ही समय में सिस्टम फेल दिखाने लगता है. कुछ ही दिनों में परीक्षा होनी है. ऐसे में अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड न होने के कारण बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परेशानी हैं.
आधे-अधूरे पते ने छुड़ाए पसीने
यूपीटीईटी-2021 (UPTET 2021) के आयोजन की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के पास है. अभ्यर्थियों की शिकायत है कि जिनके प्रवेश पत्र डाउनलोड हुए भी हैं, उनमें ज्यादातर में आधे-अधूरे पते लिखे गए हैं. लखनऊ में लखनऊ मान्टेसरी इंटर कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. पते में न तो कोई पिन कोड है और न ही स्थान का नाम है. ऐसे में स्थानीय परीक्षार्थियों के लिए तो ठीक है, लेकिन बाहर या दूर दराज के इलाकों से आने वालों के लिए समस्या होना तय है.