उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आयुष्मान कार्ड के लिए लग रहे कैंप, इन्हें मिलेगा लाभ - आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाने के लिए गावों में कैंप लगाए जा रहे हैं. सोमवार को मलिहाबाद क्षेत्र के कॉमन सर्विस सेंटर में जिला प्रबंधक रविंद्र और क्षितिज तिवारी ने कैंप का आयोजन किया.

आयुष्मान कार्ड के लिए कैंप.
आयुष्मान कार्ड के लिए कैंप.

By

Published : Dec 28, 2020, 9:26 PM IST

लखनऊः आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को निःशुल्क इलाज की व्यवस्था है. इस योजना को सफल बनाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आशा और एनएम के सहयोग से गांवों में कैंप लगाए जा रहे हैं. इससे योजना से छूटे पात्र परिवारों को लाभ मिलेगा.

डीएम ने दिया है निर्देश
आयुष्मान भारत योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी ने कॉमन सर्विस सेंटरों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाए. इससे योजना का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को मिल सके.

मलिहाबाद से हुई शुरुआत
आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरुआत मलिहाबाद क्षेत्र से की गई है. जनपद के समस्त कॉमन सर्विस सेंटर कैंपों का आयोजन कर रहे हैं. इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आशा बहू के सहयोग से कैंप को सफल बनाया जाएगा.

5 लाख तक का निःशुल्क इलाज
सीएससी सेंटर के संचालक गांव में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. इसके एवज में प्रत्येक लाभार्थी को प्रतिकार्ड 30 रुपये शुल्क अदा करना है. इस कार्ड से पात्र परिवार को 5 लाख रुपये तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details