उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों पर कसें शिकंजा : ब्रजेश पाठक - फर्जी नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थान

यूपी में छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले फर्जी नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थान संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 4:54 PM IST

लखनऊ : 'यूपी में फर्जी नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों के खिलाफ अभियान चलेगा. छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले संस्थान संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.' यह निर्देश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को दिए.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'मिशन निरामया की वजह से लोगों में जागरुकता बढ़ी है. इसका गलत फायदा कुछ लोग उठाना चाह रहे हैं. कई जनपद के जिलाधिकारी फर्जी नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों के संचालन होने की शिकायत भी कर चुके हैं, ऐसे कॉलेजों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रत्येक जनपद के जिलाधिकारी को पंजीकृत वैध नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थान की सूची उपलब्ध कराई जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर मान्यता प्राप्त व अवैध संस्थानों की आसानी से पहचान की जा सके.


'कानूनी कार्रवाई करें' :डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'अवैध कॉलेजों के खिलाफ पहले भी अभियान चलाया जा चुका है. मानकविहीन कॉलेजों को बंद भी कराया जा चुका है. नया शैक्षिक सत्र शुरू होने के साथ ही अवैध कॉलेज सक्रिय हो गए हैं. जांच पड़ताल के बाद अवैध कॉलेजों को सील किया जाये. संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये.


'वेबसाइट जरूर देखें' :छात्र-छात्राएं दाखिला लेने से पहले उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी की वेबसाइट पर मान्यता प्राप्त कॉलेजों की सूची देख सकते हैं. इसमें कोर्स व और कॉलेज की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें : ऑनर किलिंग : मोबाइल पर प्रेमी से बात करने पर परिजनों ने किशोरी को कुल्हाड़ी से काट डाला

यह भी पढ़ें : Madurai Train Accident : लखीमपुर से 16 यात्रियों की हुई थी बुकिंग, ट्रैवल एजेंसी वाले बोले-भगवान सब ठीक हों

ABOUT THE AUTHOR

...view details