लखनऊ :प्रदेश में गंभीर बीमारी कैंसर, डायबिटीज और स्ट्रोक से बचाने लिए के लिए अभियान पर अब जोर दिया जाएगा. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 15 जिलों में नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ कैंसर, डायबिटीज, कॉर्डियोवैस्कुलर एंड स्ट्रोक कार्यक्रम (Campaign to prevent serious diseases in 15 districts) चलाया जाएगा. जो लोगों को जागरूक करने का काम करेगी.
एनएचएम यानी नेशनल हेल्थ मिशन ने योजना के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है. अभी प्रदेश के 30 जिलों में यह कार्यक्रम चल रहा है. अब 45 जिलों में इस कार्यक्रम का संचालन होगा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने योजना के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए हैं. कैंसर, डायबिटीज, दिल से जुड़ी और स्ट्रोक जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. लक्षण देर से नजर आने पर बीमारी की समय पर पहचान नहीं हो पाती है. लिहाजा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत एनसीडीसीएस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. सीएमओ कार्यक्रम की निगरानी करेंगे. जिले की एनसीडी सेल द्वारा कार्यक्रम चलेगा. जिले की कुल जनसंख्या जिनकी आयु 30 वर्ष या इससे अधिक होगी, उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. एनएचएम की तरफ से सभी 45 जिलों को बजट आवंटित किया जा चुका है.