उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू - झांसी में कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता

यूपी के झांसी में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए रणनीति बनाई गई.

ग्रामीणों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू
ग्रामीणों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू

By

Published : Dec 14, 2020, 7:27 PM IST

झांसीःग्राम पंचायत और न्याय पंचायत स्तर पर लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने के लिए रणनीति तैयार की गई. इस संबंध में सोमवार को लक्ष्मी गार्डन में पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और प्रभारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन सृजन अभियान के प्रभारी योगेश दीक्षित बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.

प्रियंका गांधी के निर्देश पर विशेष अभियान शुरू
राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर इस विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है. सोमवार को झांसी में आयोजित बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

गांव स्तर पर पहुंच के लिए हुई चर्चा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित के अलावा प्रदेश महासचिव राहुल राय, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राहुल रिछारिया, जिलाध्यक्ष भगवान दास कोरी भी मीटिंग में शामिल हुए. मीटिंग में मुख्य रूप से गांव स्तर पर पहुंचने की रणनीति पर चर्चा हुई. पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष ग्राम पंचायत स्तर और न्याय पंचायत स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता बनाएं और संगठन सृजन अभियान के तहत गांव स्तर व बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details