लखनऊ. दीपावली त्यौहार (Diwali festival) के दौरान पटाखे की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट प्रभावी कार्रवाई करेगा. इसके लिए सोमवार से तीन दिनों का अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत अवैध रूप से पटाखों का भंडारण करने वालों व बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अभियान के तहत क्षेत्र के उन स्थानों पर छापेमारी की जाएगी जहां पर अवैध पटाखों के भंडारण व बिक्री की संभावना होगी.
अवैध पटाखा विक्रेताओं के खिलाफ अभियान शुरू, बनाई गईं टीमें - दीपावली त्यौहार
दीपावली त्यौहार (Diwali festival) के दौरान पटाखे की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट प्रभावी कार्रवाई करेगा. इसके लिए सोमवार से तीन दिनों का अभियान चलाया जाएगा.
अवैध पटाखे की बिक्री व भंडारण से होने वाली आग की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. इस दौरान अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है जो कि पटाखा निर्माण व बिक्री वाले क्षेत्रों में मौजूद रहेगा. आपातकाल की स्थिति पर प्रभावी कार्यवाही करेगा. इसके लिए कई टीमें बनाई गई हैं.
डीसीपी मध्य अपर्णा कौशिक ने बताया कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर तरह के संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इस दौरान अभियान चलाकर अवैध पटाखा बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह भी देखा जाएगा कि लाइसेंस धारक पटाखा विक्रेता मानक के अनुसार कार्य कर रहे हैं या नहीं. मानक के अनुरूप कार्य न करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में छात्रा के साथ 3 घंटे तक हैवानियत करने वाले ऑटो चालक और उसके साथी की हुई पहचान, ऑटो बरामद