उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 12 मई से फाइलेरिया के खिलाफ चलेगा अभियान, पौने पांच करोड़ से ज्यादा को खिलाई जाएगी दवा

यूपी के कई जिलों में गुरुवार से फाइलेरिया के खिलाफ अभियान चलेगा. इसके तहत फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी. कार्यक्रम के तहत पौने पांच करोड़ आबादी को कवर किया जाएगा.

etv bharat
यूपी में कल से फाइलेरिया के खिलाफ अभियान.

By

Published : May 11, 2022, 6:05 PM IST

लखनऊ:यूपी के कई जिलों में गुरुवार से फाइलेरिया के खिलाफ अभियान चलेगा. इसके तहत फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी. कार्यक्रम के तहत पौने पांच करोड़ आबादी को कवर किया जाएगा.


फाइलेरिया के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विन्दु प्रकाश सिंह के मुताबिक 19 जिलों में फाइलेरिया के खिलाफ अभियान चलेगा. यह अभियान 12 मई से संचालित होगा. इसमें करीब पौने पांच करोड़ लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएंगी. इस दवा का वितरण मुफ्त होगा. मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक वर्चुअल करेंगे.

खाली पेट न खाएं दवा

डॉ. विन्दु प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी लोग दवा जरूर खाएं, ताकि फाइलेरिया से बचाव हो सके. स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर अपने सामने दवा खिलाएंगे. दवा का वितरण नहीं किया जाएगा. इस दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है. ब्लड प्रेशर, शुगर, गठिया समेत अन्य मरीजों को दवा खानी है. इन दवाओं के दुष्प्रभाव का खतरा कम होता है. फिर कुछ मरीजों को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण होते हैं. यह इस बात के संकेत हैं कि व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के कृमि मौजूद हैं. दवा खाने के बाद से ऐसे लक्षण उत्पन्न होते हैं.


इन जिलों में चलेगा अभियान


गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गाजीपुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, सुल्तानपुर, रायबरेली और कौशाम्बी में फाइलेरिया के खिलाफ अभियान चलेगा.

इन्हें नहीं खानी है दवा


-दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को.
-गर्भवती महिलाएं.
-अति गंभीर मरीज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details