उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चारबाग रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, वसूला गया जुर्माना, जब्त किया गया सामान - railway station premises

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया. स्टेशन निदेशक आशीष सिंह के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, वरिष्ठ खंड अभियंता (कार्य), प्लेटफॉर्म निरीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक (स्टेशन) व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक की उपस्थिति में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अभियान चला.

म

By

Published : Dec 7, 2022, 7:29 AM IST

लखनऊ :उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ (Lucknow of Northern Railway Lucknow Division) स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया. स्टेशन निदेशक आशीष सिंह के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, वरिष्ठ खंड अभियंता (कार्य), प्लेटफॉर्म निरीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक (स्टेशन) व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक की उपस्थिति में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अभियान चला.

अभियान के तहत रेलवे परिसर में अनाधिकृत रूप से ठेला व रेहडी लगाकर सामान बेचने वालों और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए 4700 रुपए का अर्थ दंड वसूला गया. उनके अनधिकृत सामान को जब्त किया गया और चार चार पहिया वाहनों का ई-चालान भी किया गया. इस दौरान दो ठेले, छह लकड़ी की बेंच, एक गैस सिलिंडर, चार छोटे-बड़े वाहनों के पुराने टायर, एक लोहे का स्ट्रक्चर (ढांचा) और दो ठेला कूड़ा-कबाड़ को ज़ब्त किया गया.

रेलवे स्टेशन निदेशक आशीष सिंह (Railway Station Director Ashish Singh) ने लखनऊ स्टेशन के सभी पर्यवेक्षकों को रेलवे स्टेशन परिसर (railway station premises) को स्वच्छ-सुंदर बनाने और यात्री सुविधाओं में अग्रणी रहने के साथ ही स्टेशन और परिसर को अवांछित व अराजकतत्वों के अनधिकृत अतिक्रमण से मुक्त कराकर फ्री जोन बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : फंदे से लटके मिले ग्यारहवीं की पढ़ाई कर रहे छात्र सहित दो लोगों के शव, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details