उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डग्गामार बसों के खिलाफ चला अभियान, अधिकारियों ने किया सात बसों का चालान

रोडवेज और परिवहन विभाग के अफसर बुधवार को सड़कों पर उतरे और डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत लगभग आधा दर्जन बसों का चालान किया गया.

By

Published : Feb 12, 2020, 11:48 PM IST

etvbharat
डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान

लखनऊ:जिले के अवध हॉस्पिटल, पारा और मोहान रोड पर परिवहन विभाग और परिवहन निगम के अधिकारी डग्गामार बसों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने उतरे. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में राजधानी से विभिन्न जनपदों के लिए संचालित होने वाली सात डग्गामार बसों पर चालान किया.

डग्गामार बसों के खिलाफ चला अभियान.

कुछ महीने पहले ही ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर राजधानी समेत प्रदेश भर में सैकड़ों डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की थी. लेकिन कुछ ही दिन बाद सड़क पर फिर से डग्गामार बसों की भरमार हो गई. राजधानी लखनऊ से ही विभिन्न जनपदों के लिए डग्गामार वाहन फर्राटा भर रहे हैं. इसी को देखते हुए चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय, यातायात निरीक्षक एनएन पांडेय और यात्री कर अधिकारी श्रीराम कश्यप ने डग्गामार बसों का चालान किया. बुधवार को एक बार फिर रोडवेज और परिवहन विभाग के अफसर ऐसे डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने उतरे और लगभग आधा दर्जन बसों पर चालान की कार्रवाई की.

परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर आज डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया गया. कुल 7 बसें पकड़ में आईं और उन पर चालान की कार्रवाई की गई. आगे भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा. जिससे डग्गामार बसों पर लगाम लग सके.

-अमरनाथ सहाय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details