लखनऊ :बिजली विभाग ने रविवार को मलिहाबाद तहसील परिसर के सामने विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु महाशिविर का आयोजन किया. इसमें क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया गया.
विद्युत उपभोक्ताओं ने जमा किए बिल, समस्याओं का हुआ निस्तारण - मलिहाबाद तहसील में महाशिविर
मलिहाबाद तहसील परिसर के सामने विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु महाशिविर का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया गया.
त्वरित समस्याओं का हुआ समाधान
बिजली कैंप में कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण मौके पर ही किया गया. कैंप में कुल 31 उपभोक्ताओं द्वारा 2 लाख 15 हजार रुपये बिल जमा किया गया. साथ ही गल्लामंडी में चेकिंग एवं कनेक्शन अभियान भी चलाया गया. अभियान के अंतर्गत 10 बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदन किए गए, तीन खराब मीटर बदले गए और दो उपभोक्ताओं का भार बढ़ाया गया.
विभाग का सहयोग कर समय से जमा करें बिल
अवर अभियंता दिनेश चौहान ने बताया कि उपभोक्ता समय से बिजली बिल जमा कर निर्बाध आपूर्ति का फायदा उठाये और विभाग द्वारा अनावश्यक कार्रवाई से बचें. उपखंड अधिकारी दुर्गेश जयसवाल ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी किसी भी समस्याओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. क्षेत्र में प्रत्येक माह में क्रमवार शिकायत शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा.
बता दें कि कैंप लगाकर बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु बिजली विभाग द्वारा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. क्षेत्र के दर्जनों उपभोक्ताओं ने पहुंचकर अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान पाया.