लखनऊ :राजधानी के चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस न दिखे तो भी गलती से यातायात नियमों का उल्लंघन मत करिएगा, क्योंकि अब लगभग पूरे शहर के चौराहों को इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ दिया गया है. मतलब, अब जैसे ही यातायात नियमों का उल्लंघन हुआ तो कैमरे गाड़ी की फोटो खींच कर तत्काल चालान कर देंगे. राजधानी में 12 नए चौराहों को आईटीएमएस से जोड़ दिया गया है, जिससे अब शहर में कुल 42 चौराहों पर कैमरों से चालान काटा जाएगा.
किन-किन नए चौराहों पर होगा कैमरे से चालान :राजधानी में स्मार्ट सिटी के तहत 12 और चौराहे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से जोड़े दिए गए हैं. यानिकि अब शहर के कुल 42 चौराहों पर आईटीएमएस की मदद से चालान कटने लगा है. जिन नए चौराहों का 2nd फेज में आईटीएमएस से जोड़ा गया है, उनमें अंबेडकर पार्क चौराहा, बुद्धेश्वर अंडर पास चौराहा, दुबग्गा हरदोई बाईपास चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, गोल मार्केट चौराहा, टेढ़ी पुलिया चौराहा, उठरेटिया चौराहा, कोणेश्वर चौराहा, तेलीबाग चौराहा, जानकीपुरम तिराहा, छठामिल चौराहा और चिनहट चौराहा शामिल है. एडीसीपी ने कहा कि 'सेकेंड फेज में जिन 12 नए चौराहों पर कैमरों के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा जाएगा, उनमें छठामिल और चिनहट चौराहों पर अधिक स्पीड पर वाहन चलाने पर भी चालान होगा.'
एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार ने बताया कि 'अब तक इन 12 चौराहों पर कैमरे लगे जरूर थे, लेकिन इन्हें आईटीएमएस से जोड़ा नहीं गया था, जिससे चालान नहीं हो रहे थे. लेकिन अब जब ये कैमरे आईटीएमएस से जुड़ गए हैं ऐसे में कोई भी यदि यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो ये कैमरे उसकी फोटो खींचकर उसका चालान काट देंगे.'
तीसरे फेज में इन चौराहों पर कैमरों से होंगे चालान :तीसरे फेज में बंगलाबाजार चौराहा, मटियारी चौराहा, एसजीपीजीआई गेट, पावर हाउस आशियाना चौराहा, कामता तिराहा, कमला नेहरू चौराहा, खदरा बंधा, बापू भवन, चारबाग रेलवे स्टेशन, टेढ़ी पुलिया आलमबाग चौराहा, पत्रकार पुरम चौराहा, हुसड़िया चौराहा, लाल बत्ती चौराहा, लोहिया चौराहा, सीएमएस चौराहा, बासमंडी चौराहा व कैसरबाग चौराहे को आईटीएमएस से जोड़कर वाहनों का चालान काटा जाएगा, हालांकि अभी इन चौराहों पर कैमरे लगे हैं जो सर्विलांस के काम में लाए जा रहे हैं.
कितने का होगा चालान :दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते हैं तो पहली बार में 1000 रुपये और दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार रुपए का चालान काटा जाएगा. बिना हेलमेट पहले वाहन चलाने पर एक हजार रुपए जुर्माना होगा. इसी तरह पार्किंग का उल्लंघन करने पर पहले 500 रुपए पहली बार और दूसरी बार पकड़े जाने पर 1500 रुपए जुर्माना देना होगा. अगर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को किसी ने रास्ता नहीं दिया तो उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा.
यह भी पढ़ें : Deputy CM Brajesh Pathak ने कहा, ग्रामीणों को जल्द मिलेगा 2505 नए स्वास्थ्य केंद्रों का तोहफा