लखनऊ : वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित आमजन को चिकित्सकीय व अन्य सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर 'हेल्प डेस्क' शुरू करेगी. पार्टी द्वारा शुरु की जा रही हेल्प डेस्क में जिला अध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ का एक पदाधिकारी व एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होगा. यह टीम स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व मंत्री आदि से समन्वय स्थापित कर आमजन की सहायता करेगी.
यह भी पढ़ें :प्रदेश में ऑक्सीजन का अकाल, कुछ तो करो सरकार
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह की मौजूदगी में सोमवार को पार्टी के सांसदों-विधायकों, जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान हेल्प डेस्क के गठन का निर्णय लिया गया. प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला प्रदेश स्तर पर हेल्प डेस्क के समन्वयक होंगे.
प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व मंत्रियों के बीच बनेगा सामंजस्य
प्रदेश अध्यक्ष ने सांसदों व विधायकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सभी जनप्रतिनिधियों को सजगतापूर्वक आमजन की सहायता के लिए कार्य करना होगा. उन्होंने इसके लिए जिला स्तर पर अविलंब हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए.