उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BCCI की नई गाइडलाइन के आधार पर होंगे CAL अंडर-16 के सलेक्शन ट्रायल मैच - BCCI

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (CAL) राजधानी के अंडर-16 खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल मैच का आयोजन करने जा रहा है. ट्रायल मैचों का आयोजन दो दिनों तक चलेगा. बीसीसीआई की नई गाइडलाइन के मुताबिक, इस बार अंडर-16 के ट्रायल मुकाबलों में सिर्फ 14 से 16 साल के बीच वाले खिलाड़ी ही शामिल हो सकेंगे. अंडर-14 खिलाडियों को इस ट्रायल मैच में मौका नहीं दिया जाएगा.

cal-under-16-selection
cal-under-16-selection

By

Published : Jan 3, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Jan 3, 2021, 7:58 PM IST

लखनऊ: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) राजधानी के अंडर-16 खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल मैच करा रहा है. यह दो दिवसीय ट्रायल मैच 5 जनवरी से गोमतीनगर के सीएसडी सहारा अकादमी मैदान में होंगे.

यह मैच बीसीसीआई की 2020-21 सत्र की नई गाइडलाइंस के आधार होंगे. जिसके चलते अंडर-16 के टूर्नामेंट में 14 से 16 साल तक के ही खिलाड़ी खेल सकेंगे. गाइडलाइंस के मुताबिक अंडर-14 प्लेयर इन मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इससे पहले नियम था कि अंडर-16 में 16 साल तक के सभी खिलाड़ी खेल सकते थे.


अंडर-16 टूर्नामेंट में खेल सकेंगे 14 से 16 साल तक के ही खिलाड़ी

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के सचिव केएम खान के अनुसार इस मैच के लिए सीएएल ने चार टीम डॉ.अखिलेश दास इलेवन, करीम चिश्ती इलेवन, जगदीश भल्ला इलेवन और एलएन मिश्रा इलेवन बनाई है. इसमें पहला मैच जगदीश भल्ला इलेवन बनाम करीम चिश्ती इलेवन के मध्य होगा, जबकि दूसरा मैच डॉ.अखिलेश दास इलेवन बनाम एलएन मिश्रा इलेवन के बीच होगा.

तीसरे मैच में पहले और दूसरे मैच में हारने वाली टीमें आपस में भिड़ेंगी, जबकि चौथे मैच में पहले व दूसरे मैच की विजेता टीम का आमना-सामना होगा. अंडर-16 सलेक्शन ट्रायल मैच का उद्घाटन यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा करेंगे.



टीमें इस प्रकार हैं-


डॉ.अखिलेश दास इलेवन: अजीत वर्मा, यशवर्द्धन सिंह, आयुष पाण्डेय, सुमित सिंह, अमन यादव, करन मिश्रा, तनय बिष्ट, अथर्व सिंह, अयान अहमद, यासिर तारिक, लव सिंह, यश गोस्वामी, सरित मिश्रा, अनिरूद्ध सिंह रघुवंशी, अभिषेक गौड़, यश प्रकाश यादव.

करीम चिश्ती इलेवन: कृतुराज सिंह, मो.दानिश, विकास यादव, सौरभ सिंह, अखिल ओझा, किशन तिवारी, अभिनव सिंह, ललित कुमार, अभय प्रजापति, दिव्यांश पाण्डेय, आलोक सिंह, आदि आदेश शुक्ला, जय शुक्ला, शैलेश कुमार, आदित्य प्रजापति, आदित्य यादव.

जगदीश भल्ला इलेवनः कुशाग्र सिंह, अभिषेक गुप्ता, आकाश कुमार यादव, मो.अल्तमश, प्रखर तिवारी, आयुष सिंह, आयुष विजय मिश्रा, सूरज पटेल, नैतिक पाण्डेय, हर्ष यादव, सत्यम पाण्डेय, ईशान गौड़, नमन तिवारी, अर्पित मिश्रा, शशांक शेखर सिंह.

एलएन मिश्रा इलेवन: अनिमेश मिश्रा, वरूण प्रताप सिंह, राहुल कुमार श्रीवास्तव, कुमार यशवीर, उद्योत तिवारी, सिद्धांत दीक्षित, अभिजीत यादव, अतुल विश्वकर्मा, वरूण सिंह गौड, आदित्य राज श्रीवास्तव, मोहित सिंह, अनन्य रस्तोगी (गोविंद), सजल तिवारी, प्रथम कुमार विश्वकर्मा, ऋषि आर्यन, हर्ष विक्रम सिंह.

स्टैंडबाई: बल्लेबाज-अभ्युदय त्रिपाठी, मीडियम पेसर-विम्रश पाण्डेय, स्पिनर-ऋतिक अवस्थी.

Last Updated : Jan 3, 2021, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details